होम टेलीविजन कपिल शर्मा ने अक्षय पर कसा मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस करने...

कपिल शर्मा ने अक्षय पर कसा मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस करने को लेकर तंज

402
0

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि यह फिल्म 12वीं सदी के महान योद्धा पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए मुगलों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा 2017 की विश्व सुंदरी रही मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म के जरिए मानुषी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार ने बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई सफल फिल्म सौगंध के जरिए की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शांति प्रिया थी। 

फिर, आगे अक्षय कुमार ने कई टॉप अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया। बता दें कि 54 साल के अक्षय अपने से आधी उम्र की सारा अली खान और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी रोमांस कर चुके हैं।

अब वह 25 साल की मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने वाले हैं। इस पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में उन पर तंज कसा है। 

द कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड में कपिल ने कहा कि – अक्षय ने माधुरी दीक्षित और आयशा जुल्का के साथ फिल्मों में रोमांस किया, तब वह स्कूल में थे। जब वह कॉलेज में थे, तब अक्षय ने पर्दे पर बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस किया और अब कियारा आडवाणी, कृति सेनन और मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस कर रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिखेगी। यह फिल्म आगामी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें