होम बॉलीवुड इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं करण...

इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं करण जौहर

437
0

2022 के शुरुआत में खबर आई थी कि मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने मिल कर मलयालम भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हृदयम’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं।

अब खबर है कि इस फिल्म की आधिकारिक हिन्दी रीमेक के जरिए करण जौहर एक और स्टार किड को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान के बड़े बेटे  इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हैं।

बता दें कि इब्राहिम अली खान ने अभी तक भले ही फिल्मों में काम नहीं किया हो, लेकिन अपने अंदाज के कारण वह अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं और देश में उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। 

बताया जा रहा है कि करण जौहर का मानना है कि इब्राहिम पर ऐसा कैरेक्टर फिट बैठेगा, जो एक स्टूडेंट से एक मैच्योर इंसान बनने का सफर तय करता है। बता दें कि मूल फिल्म को विनीत श्रीनिवासन ने निर्देशित किया था और इस फिल्म में प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

बताया जा रहा है कि करण इसका तमिल और तेलुगू में भी रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि करण जौहर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ एक निर्देशक के तौर पर वापसी करने वाले हैं। यह फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे महान कलाकार भी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें