होम बॉलीवुड नहीं रहे मशहूर सिंगर केके

नहीं रहे मशहूर सिंगर केके

437
0

हिन्दी सिनेमा के महान गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का बीते दिन कोलकाता में एक लाइव इवेंट के दौरान तबियत अचानक बिगड़ने के बाद, मौत हो गई। बता दें कि वह सिर्फ 53 साल के थे।

वह कोलकाता में एक लाइव इवेंट में परफार्मेंस दे रहे थे। इसी दौरान वह असहज महसूस करने लगे और वापस होटल चले गए। लेकिन वहां पहुँचते ही उनकी तबियत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। 

उनका पोस्टमार्टम आ सुबह 9 बजे होगा। उनकी मौत पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी दुख जताया और कहा उनकी मौत से आहत हूं। उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। वह अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। 

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है। 

उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है। बता दें कि उनकी मौत के बाद अक्षय कुमार, अरमान मलिक, सोनल चौहान जैसे कई हस्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

बता दें कि केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने बीते 3 दशकों में हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और गुजराती में भी हजारों गानों को अपनी आवाज दी थी।

बता दें कि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1996 में आई गुलजार की सुपरहिट फिल्म माचिस के ‘छोड़ आए हम’ गाने से की थी। इसके बाद उन्होंने  ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘तड़प तड़प’ से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। जिसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें