होम बॉलीवुड शाहरुख खान ने पूरी की ‘Dunki’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग

शाहरुख खान ने पूरी की ‘Dunki’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग

413
0

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि वह जल्द ही जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा।

इसके अलावा कुछ समय पहले उन्होंने ‘डंकी’ फिल्म को भी साइन किया था। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में पंजाब के एक गांव की नकल करते हुए एक बड़ा सेट बनाया गया था, जहां फिल्म का एक बड़ा हिस्सा सेट किया गया है. उन्होंने यहां एक फनी सॉन्ग की शूटिंग भी कर ली है, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियाग्राफ किया है। इस गाने की शूटिंग चार दिनों तक चली, और इसमें कुछ यूनीक स्टेप्स हैं।

बताया जा रहा है कि एक्टर फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और अगले महीने फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग एक महीने के लिए बुदापेस्ट और लंदन में होगी।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें