हिन्दी सिनेमा के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन जल्द ही ‘विक्रम वेधा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी होंगे।
बता दें कि यह फिल्म इसी नाम की दक्षिण भारतीय फिल्म की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने जम कर तहलका मचाया था।
इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को ‘विक्रम वेधा’ का फिल्मांकन यानी शूटिंग शुक्रवार को पूरा हो गया। बता दें कि इसकी शूटिंग को अक्टूबर 2021 में अबू धाबी, लखनऊ और मुंबई में विभिन्न शेड्यूल में शुरू किया गया था।
बता दें कि यह फिल्म प्राचीन भारतीय लोककथा ‘विक्रम और बेताल’ पर आधारित है, और एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है।
विक्रम वेधा’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाईनॉट स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म 30 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।