होम बॉलीवुड ‘गुलाम’ के बाद आमिर खान और महेश भट्ट ने क्यों साथ नहीं...

‘गुलाम’ के बाद आमिर खान और महेश भट्ट ने क्यों साथ नहीं किया काम, जानिए यहाँ

331
0

मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट जल्द ही नाना बनने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में उनकी बेटी आलिया भट्ट ने गर्भवती होने का ऐलान किया था। इसके बाद महेश भट्ट ने अपनी काफी खुशी जाहिर की थी।

बता दें कि महेश भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं और 1998 में आई फिल्म गुलाम को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म के बाद आमिर और महेश भट्ट के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थी।

बता दें कि आमिर और महेश ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ और साल 1993 में रिलीज हुई ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसे कई फिल्मों में साथ काम किया था।

लेकिन महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आमिर खान के साथ काम करना, उनके लिए सुखद अनुभव नहीं था। उन्होंने कहा कि आमिर खान के काम करने का अंदाज बहुत अलग था। उन्होंने मेरे साथ ‘गुलाम’ में काम किया। यह मेरे लिए सुखद अनुभव नहीं था। जब कोई व्यक्ति अपनी महानता के बोझ तले दब जाता है, तो वह बोझ उसके आसपास के लोगों को भी झेलना पड़ता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह आर्थिक नजरिये से बहुत मुश्किल है, खासकर जब आप तय बजट के साथ फिल्में बना रहे होते हैं। आप बेहतर के लिए प्रयास कर सकते हैं, लेकिन परफेक्शन के लिए नहीं। परफेक्शन एक बीमारी है। कड़ी मेहनत के जरिये बेहतर हुआ जा सकता है। ऐसा नहीं है कि हम यहां किसी साइंटिफिक या लीगल डॉक्युमेंट के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगा कि हम एक-दूसरे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और हमें इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें