होम बॉलीवुड लाइगर फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा ने लिया बड़ा फैसला

लाइगर फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा ने लिया बड़ा फैसला

300
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में ‘लाइगर’ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चला हुआ है, जिस वजह से यह फिल्म पर्दे पर कोई कमाल नहीं कर सकी.

बता दें कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी थीं. वहीं फिल्म में अमेरिका के महान बॉक्सर माइक टायसन का भी रोल था. अब फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद विजय ने एक बड़ा कदम उठाया है. 

बताया जा रहा है कि उन्होंने 6 करोड़ से ज्यादा की रकम निर्माताओं को लौटाने का फैसला किया है. विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ की कीमत वसूली थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस में कटौती कर दी है. विजय के साथ-साथ डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को रकम लौटाने का भी फैसला किया.  बता दें – फिल्म के प्रमोशन में एक्टर और मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी. 

बता दें – विजय से पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी फ्लॉप हुई थी. जिसके लिए एक्टर ने भी नुकसान की भरपाई करते हुए मेकर्स को पैसे लौटाए थे. इतना ही नहीं अक्षय कुमार भी अपनी फ्लॉप फिल्मों की ज़िम्मेदारी खुद ले चुके हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें