भारत की लोकप्रिय गायिका और डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी मुसीबतों में हैं. दरअसल, आज वह लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं.
बता दें कि कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. लखनऊ के आशियाना थाने में डांसर क्वीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है.
बता दें 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ उप निरीक्षक फिरोज खान ने एक कार्यक्रम को अचानक कैंसिल करने और टिकटों का पैसे न लौटाने का आरोप लगाया था.
साथ ही आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. एफआईआर की सुनवाई के लिए कोर्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. लेकिन सपना ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी.
लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सपना को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन सपना चौधरी कोर्ट नहीं पहुंची और न ही उन्होंने कोई अर्जी दी. जिस कारण कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.