हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना आज 38 साल के हो गए हैं. बता दें कि उन्होंने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत टीवी से की थी और आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं.
बता दें कि उनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने 2012 में फिल्म विक्की डोनर से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम थीं. उन्होंने ‘बिग चाय-मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान’ होस्ट किया. इसके लिए उन्हें 2007 में यंग अचीवर्स अवॉर्ड भी मिला.
आयुष्मान का मानना है कि उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ उनके लिए अभिशाप बन गई. आयुष्मान ने इस फिल्म के बाद कई फिल्में कीं, लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. पर उन्होंने हार नहीं मानी और वो लगातार अपनी सुपरहिट फिल्म के लिए तैयारी करते रहे. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था कि वह खुद अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ को अभिशाप मानते हैं. आयुष्मान ने बताया था, ‘मेरी पहली फिल्म का अभिशाप है कि मेरी बाकी फिल्मे फ्लॉप रहीं.
आयुष्मान एक्टिंग के साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया है. एक शो के दौरान आयुष्मान ने खुलासा किया था कि जब वह मुंबई गए थे तो उन्हें झटका लगा था क्योंकि मुंबई में चंडीगढ़ से भी ज्यादा गंदगी थी. बता दें आयुष्मान से पूछा गया था कि एक ऐसी चीज का नाम बताओ जिसे वह समाज में बदलना चाहते हैं.