होम वायरल न्यूज़ पुनीत राजकुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंधाडा गुड़ी’ की पीएम मोदी ने की...

पुनीत राजकुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंधाडा गुड़ी’ की पीएम मोदी ने की तारीफ

282
0

कन्नड़ फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता पुनीत राजकुमार की बीते साल हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. बता दें कि पुनीत की ख्याति पूरी दुनिया में थी.

उनके गुजरने के बाद उनके सभी फैन्स बेहद गमगीन हैं. इसी बीच उनक ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंधाडा गुड़ी’ पूरा होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 

निर्माताओं ने बीते दिन फिल्म के ट्रेलर भी जारी कर दिया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह डॉक्यू फिल्म उनकी पहली पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 

अमोघवर्ष द्वारा अभिनीत डॉक्यू-ड्रामा में दिवंगत फिल्मस्टार के बड़े पर्दे पर यह आखिरी मौजूदगी है. बता दें कि अप्पू के नाम से मशहूर एक्टर का बीते साल 29 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया था. वह 46 वर्ष के थे.

इस बीच हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत कन्नड़ सिनेमा आइकन पुनीत राजकुमार की प्रशंसा की है और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

 अश्विनी पुनीत राजकुमार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा – ‘नमस्ते @narendramodi,आज हमारे लिए भावुक दिन है. हम ‘गंधाडा गुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं.  यह प्रोजेक्ट अप्पू के दिल के बेहद करीब था. अप्पू ने हमेशा आपके साथ हुई मुलाकातों को संजोया और वे इसे व्यक्तिगत रूप से आपके साथ साझा करना पसंद करते थे.’

इसके बाद पीएम मोदी ने अभिनेता की पत्नी के इस ट्वीट को  रिट्वीट किया और पुनीत राजकुमार को याद करते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘अप्पू दुनियाभर में लाखों लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. वो ऊर्जावान और अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. गंधाडा गुड़ी’ प्रकृति, कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक श्रद्धांजलि. इस प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें