होम वायरल न्यूज़ आमिर खान की बेटी इरा ने मनाया मंगेतर नुपुर का जन्मदिन

आमिर खान की बेटी इरा ने मनाया मंगेतर नुपुर का जन्मदिन

323
0

हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टाक आमिर खान की बेटी इरा खान हमेशा अपने लव-रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. आज उन्होंने अपने मंगेतर को जन्मदिन की बधाई बड़े ही प्यारे अंदाज़ में दी है. इरा की इंस्टाग्राम स्टोरी में वह नुपुर के साथ जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दोनों मिलकर केक कट करते हैं.

इरा ने एक और स्टोरी शेयर कर लिखा, आज मेरे मंगेतर का जन्मदिन है. इरा ने नुपुर की बर्थडे की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके चेहरे पर पूरा केक लगा हुआ है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, उफ. इरा खान की बर्थडे स्टोरी को नुपुर शिखरे ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है.

इरा खान को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था, जिसकी झलक इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. दोनों किसी स्पोर्ट्स इवेंट में मौजूद थे, जहां नुपुर आते हैं और बेहद रोमांटिक तरीके से घुटनों के बल बैठकर इरा को प्रपोज करते हैं. इरा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वह झट से हां कर देती हैं. इसके बाद नुपुर उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और दोनों किस करते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें