दक्षिण भारतीय फिल्मों की धूम भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में रहती है. ऐसी ही एक फिल्म ‘आरआरआर’ है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण जैसे साउथ सुपर स्टारों के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड के सितारे भी नजर आए थे.
इसी बीच खबर है कि इस फिल्म ने जापान में भी खूब तहलका मचाया है. बता दें कि इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है, जिसका कलेक्शन 145 मिलियन डॉलर था. इसमें उत्तरी अमेरिका में 14.5 मिलियन डॉलर की कमाई शामिल है. बता दें कि यह फिल्म 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई.
गौरतलब है कि हाल ही में ‘द बैड गाईज’, ‘स्पेंसर’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ डोमिनियन से आगे आरआरआर इस हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म रही. ट्विन के मुताबिक ‘आरआरआर’ रिलीज की लागत की वसूली करेगी और रिलीज के 10 दिनों के अंदर मुनाफा कमाएगी.
इस फिल्म की कहानी’ स्वतंत्रता पूर्व भारत के स्वतंत्रता सेनानियों – कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है.