लोकप्रिय हिन्दी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर काफी विवादों में हैं. बता दें कि उनकी जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई थी. कोर्ट ने जैकलीन की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
ED के वकील ने जैकलीन की जमानत का विरोध किया. ED ने कहा कि जांच में सहयोग करने का मतलब ये नहीं होता कि आरोपी देश छोड़कर जा सकता है या फिर सुबूतों इसे छेड़छाड़ नही कर सकता है. इस मामले को जांच एजेंसी ने बहुत गंभीरता से लिया है और गंभीर जांच की है. जैकलीन ने हर सवाल का घुमा फिरा कर जवाब दिया है.
कोर्ट ने ED से सवाल किया कि अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सुबूत थे तो आपने उसे गिरफ्तार क्यों नही किया. कोर्ट में ED से सवाल किया कि आपने LOC जारी की. आपने जैकलीन की गिरफ्तारी क्यों नही की? जबकि इस मामले के और आरोपी जेल में है. कोर्ट ने ED कहा कि आप पिक एंड चूज की पॉलिसी क्यो अपना रहे है?
जैकलीन के वकील की तरफ से कहा गया कि जैकलीन जांच में सहयोग कर रही हैं. और उन्होंने खुद इस मामले में सरेंडर किया. जैकलीन के वकील ने कहा की कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है लेकिन ED मुझे इस मामले में परेशान कर रही है. वकील ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया और कहा कि अगर कोई आरोपी जांच में सहयोग करता है तो उसके लिए संवेदना तो रखनी चाहिए. जैकलीन के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस जांच से भाग नहीं रही हैं तो ED देश छोड़कर जाने की बात कैसे कह सकती है. जैकलीन के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस को इस मामले में रेगुलर बेल मिलनी चाहिए.