होम मनोरंजन वेडिंग एनिवर्सिरी के लिए हिल स्टेशन पहुँची कैटरीना

वेडिंग एनिवर्सिरी के लिए हिल स्टेशन पहुँची कैटरीना

326
0

हिन्दी फिल्म एक्टर विक्की कौशल ने बीते साल 9 दिसंबर को स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का साथ शादी की थी. अब दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं. 

इस मौके को स्पेशल बनाने के लिए कैटरीना और विक्की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर चले गए हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह खूबसूरत नजारों के बीच नजर आ रही हैं. कैटरीना ने इसका क्रेडिट अपने पति विक्की कौशल को दिया है. कैटरीना की खूबसूरत तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

कैटरीना की इन तस्वीरों को उनके पति विक्की कौशल ने क्लिक किया है. तस्वीरों में कैटरीना कैफ जींस और लूज स्वेटर में नजर आ रही हैं. कैटरीना को एक बार फिर लूज कपड़ों में देख फैंस उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने लगे हैं. बीते कुछ समय से Katrina Kaif के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. हालांकि अभी तक कैटरीना और विक्की की तरफ से कोई भी अनांउसमेंट नहीं की गई है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी तब से दोनों रिलेशनशिप गोल्स सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर विक्की-कैटरीना अपनी एक साथ की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें