होम बॉलीवुड Tunisha Sharma Suicide केस में पुलिस की बड़ी पहल

Tunisha Sharma Suicide केस में पुलिस की बड़ी पहल

243
0

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने बीते दिन सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद खबरों का बाजार पूरी तरह से गर्म है. पुलिस इस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही है. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में कुछ बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है है कि जल्द ही वालीव पुलिस तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड की शीजान ने जिस लड़की यानी के व्हाट्सएप चैट डीलीट किये थे, उसके बयान दर्ज करेगी.

क्योंकि जिस वक़्त मेकअप रूम में तुनिषा ने खुदकुशी की, उसके बाद मेकअप रूम का गेट तोड़कर तुनिषा को निकालने वालो में शीजान भी शामिल था. इसलिए इस मामले को और भी बारीकी से देखने की कोशिश की जा रही है. वहीं अब शीजान के बयानों को तुनिषा के परिवार यानी मां से क्रॉस वेरीफाई भी पुलिस करेगी.  

पुलिस की पूरी तफ्तीश व्हाट्सएप चैट पर टिकी है, पुलिस ने तुनिषा-शीजान के बीच हुई चैट की तफ्तीश शुरू की है. ये चैट 250 से 300 पन्नों की है, पुलिस इन्हीं चैट में दोनों के बीच ब्रेक अप की वजह तलाश रही है. ये चैट जून से अभी तक का है. एक लड़की (सीक्रेट गर्लफ्रैंड) के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को शीजान ने डिलीट किया हुआ था, इस चैट को रिट्रीव करने के लिए वालीव पुलिस व्हाट्सएप को चिट्ठी लिखेगी. 

दोनों के बीच ब्रेक अप करीब 1 महीने पहले हो चुका था, लेकिन सेट पर सब कुछ नार्मल रहता था. आज बुधवार को पुलिस deleted chat को रिमांड का आधार बनाने जा रही है. पुलिस शीजान की रिमांड बढ़ाने की अपील करेगी ताकि जांच हो कि शीजान ने एक ही लड़की के साथ चैट क्यों डिलीट की. साथ ही, सवाल ये भी है कि ये चैट शीजान ने कब डिलीट किया? तुनिषा की खुदकुशी से पहले या फिर बाद में?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें