‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर एक बार फिर दमदार अवतार में दिखाई देने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में सेट पर अपने कुछ BTS फैंस के साथ शेयर किए थे. फैंस अगले अपडेट का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब सोमवार को अभिनेता ने ‘द नाइट मैनेजर’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है.
उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार डीलर को रोकने के लिए एक ही हथियार है – एक होटल का नाइट मैनेजर.’ इस धमाकेदार पोस्टर रिलीज में अनिल को कुछ एक्शन करते देखने के लिए सभी फैंस एक्साइटेड हैं. अनिल कपूर का डेशिंग लुक बता रहा है कि वह इस बार पहले से दो कदम आगे रहने वाले हैं.
प्रशंसकों ने अनिल कपूर के लुक की तारीफ की है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा की वह 66 की उम्र में भी कितने युवा और डैशिंग लग रहे हैं. ‘मलंग’ के बाद, ‘नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं. इसमें दोनों एक दूसरे के साथ काम करेंगे, जबकि ‘मलंग’ में ये एक दूसरे के खिलाफ थे.
अनिल कपूर के लिए यह नया साल काफी आशाजनक नजर आ रहा है. उनकी फिल्म ‘नाइट मैनेजर’ इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा वह सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे. उनके पास पाइपलाइन में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी है. आपको बता दें कि यह फिल्म ‘द नाइट मैनेजर’ डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है.