होम मनोरंजन अब विजय थलपति के साथ नजर आने वाले हैं संजय दत्त

अब विजय थलपति के साथ नजर आने वाले हैं संजय दत्त

247
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर विजय थलपति की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह इन दिनों ‘थलपति 67’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म को लोकेश कनगराज निर्देशित करने वाले हैं.

इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विजय के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर खूब धूम मची है. लोग फिल्म की तुलना KGF 2 से कर रहे हैं.

 

सेवन स्क्रीन स्टूडियो, जो ‘थलपति 67’ के लिए प्रोडक्शन कंपनी है, ने हाल ही में संजय दत्त की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “हम संजय दत्त सर का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह थलपति 67 का हिस्सा हैं.” 

लेकिन फैंस इस ऐलान से बहुत उत्साहित नहीं दिखे और कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में केजीएफ टेम्पलेट को स्पैम कर दिया. लोगों का मनना है कि संजय दत्त फिल्म में फिर से अधीरा की तरह ही दिखने वाले हैं. 

‘थलपति 67’ फिल्म का अस्थायी शीर्षक है. 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘मास्टर’ के बाद ‘थलपति 67’ सुपरस्टार विजय और लोकेश कनगराज के बीच दूसरा सहयोग होगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें