होम टेलीविजन Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में अब दोस्त बने दुश्मन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में अब दोस्त बने दुश्मन

265
0

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin देश के सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है. यही कारण है कि यह शो किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बना रहा है. इस सीरियल में अब वीनू यानी विनायक की सच्चाई अब सभी के सामने आ चुकी है जिसके बाद से विनायक को चव्हाण परिवार में खास प्यार मिल रहा है. 

बता दें कि इस धारावाहिक में भवानी चव्हाण ‘काकू’ को सई से हमेशा से ही नफरत रही है लेकिन विनायक का सच जब से सामने आया है तब से काकू का दिल भी सई के लिए पिघल गया है. काकू और सई के बीच हमेशा दर्शकों ने नोकझोक देखी होगी लेकिन, इस बार काकू और सई आपस में ठुमका लगाती दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई जोशी और काकू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खुद सई जोशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में काकू और सई को डांस करता हुआ देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि सीरियल में एक दूसरे से दुश्मन की तरह मिलने वाली दोनों प्यार से डांस कर रही हैं. 

वीडियो में काकू उर्फ किशोरी शहाणे एक गाने पर सई जोशी उर्फ आयशा सिंह के साथ जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए आयशा सिंह ने लिखा, ‘मूव करते हैं’. काकू और सई के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें