होम वायरल न्यूज़ ईशा अंबानी को गले लगाकर भावुक हुए मुकेश अंबानी

ईशा अंबानी को गले लगाकर भावुक हुए मुकेश अंबानी

284
0

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटरी ईशा अंबानी किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने बेटे आकाश की श्लोका मेहता से शादी के संगीत में पिता के साथ डांस करते समय मुकेश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भावुक हो गए थे.

28 जून 2018 को बेटे आकाश की श्लोका मेहता से शादी के दौरान मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा के साथ डांस करते नजर आ रहें है. इस वीडियो में गायक शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर लाइव परफॉर्मेंस करते हुए ‘राजी’ फिल्म का गाना ‘दिलबरो’ गा रहे हैं और मुकेश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी डांस करने लगते हैं और भावुक होकर एक दूसरें को गले लगा लेते हैं. इस गाने को मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को डेडीकेट किया था. 

नवबंर 2022 में ईशा अंबानी ने दो जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था, जिसके बाद 24 दिसंबर, 2022 को ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ पहली बार भारत आईं थी. इस दौरान मुकेश अंबानी ने स्वागत पर भव्य पूजा का भी आजोयन किया था, जिसके लिए अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें