होम टेलीविजन दिखी Big Boss 16 के ट्रॉफी की झलक

दिखी Big Boss 16 के ट्रॉफी की झलक

301
0

‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन जारी है और इस सीजन में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि इस शो को सुपर स्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. 

बता दें कि इन दिनों यह शो अपने अंतिम पड़ाव में है और इस शो का ग्रैंड फिनाले आगामी 12 फरवरी को होगा. शो को फानइल एक महीने पहले ही होने वाला था, लेकिन इसकी टीआरपी को देखते हुए शो को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. बिग-बॉस के विनर को पैसों के साथ एक सुंदर सी ट्रॉफी भी मिलती है, लेकिन इस बार की ट्रॉफी पछली 15 सीजन से सबसे अलग है.

इस सीजन की ट्रॉफी बेहद खास है, जिसमें यूनिकॉर्न बना हुआ है. इस खास ट्रॉफी की पहली झलक हाल ही के प्रोमो में दिखाया गया है. अब इस ट्रॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हर सीजन में आंख वाली ट्रॉफी दी जाती थी, लेकिन इस बार आंख के साथ-साथ यूनिकॉर्न भी बना हुआ है, जो ट्रोफी को और भी सुंदर बना रहा है. साथ ही इसमें गोल्ड और सिल्वर कलर की सुंदर सी डिजाइन है.

हाल ही में इस शो से निमृत कौर का सफर खत्म हो गया है. बता दें बिग-बॉस के घर में सबसे कम वोट्स निमृत कौर को मिले हैं. ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस का ये मास्टर स्ट्रोक घरवालों को पूरी तरह से हिला गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें