होम बॉलीवुड शिल्पा शेट्टी की छूटी फ्लाइट

शिल्पा शेट्टी की छूटी फ्लाइट

306
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में छाई रहती हैं. बता दें शिल्पा को अपने शानदार फिटनेस के लिए जाना जाता है. उन्हें डांस का भी बड़ा शौक है. लेकिन उन्हें अपना ये शौक काफी महंगा पड़ गया है. 

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कूल लुक में अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर रील्स बनाती दिख रही हैं. शिल्पा पर डांस का खुमार इस कदर चढ़ गया था कि उन्हें ये होश ही नहीं रहा कि उनकी फ्लाइट भी मिस हो सकती है.

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘एयरपोर्ट की रश, रश में रील तो बन गई. लेकिन देख लूं..कहीं फ्लाइट तो नहीं गई. क्या आपने ऐसा कुछ किया है? मुझे कमेंट करके बताएं.’ वीडियो में शिल्पा शेट्टी का डांस तो लाजवाब है लेकिन उनकी इस हरकत को देखकर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान खुद को रोक नहीं पाईं और कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूरी क्रैक है.’ शिल्पा शेट्टी पीले रंग की टी शर्ट और पैंट में एयरपोर्ट पर सन ग्लासेस लगाए हुए नजर आ रही हैं. एक यूजर ने शिल्पा से सवाल करते हुए लिखा, ‘एयरपोर्ट के अंदर चश्मा क्यों लगाए हो.’

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने करीब 13 साल बार फिल्म ‘हंगामा 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इसके बाद शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं. शिल्पा की दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें