होम मनोरंजन प्रिया वारियर के ‘जलपरी’ अंदाज ने जीता लोगों का दिल

प्रिया वारियर के ‘जलपरी’ अंदाज ने जीता लोगों का दिल

236
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में रहती हैं. बता दें कि आज उनके फैन बेस पूरे भारत में है और लोगों को उनसे जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है. 

सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो से रातोंरात मशहूर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश नदी में तैरती नजर आ रही है.

वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर सूर्यास्त के समय नदी में शांत और हसीन नजारों के बीच तैरती दिखाई दे रही हैं. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रिया इस हसीन पल को काफी इंजॉय कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश वारियर को 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह समय-समय पर अपनी निजी जीवन की झलकियां शेयर करती रहती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहा जाए तो गलत न होगा क्योंकि उन्होंने कम समय में ही अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है. फिल्म ‘ओरू अडार लव’ से डेब्यू करने वालीं प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का आंख मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

जिसके बाद वह नेशनल क्रश बन गई थीं. प्रिया प्रकाश तेलुगू फिल्म ‘चेक’ में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ हुई थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें