होम बॉलीवुड शहजादा की प्री बुकिंग शुरू

शहजादा की प्री बुकिंग शुरू

263
0

कार्तिक आर्यन ने अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह जल्द ही शहजादा फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी होंगी. 

इसी बीच इस फिल्म की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म पैसे कमाने के मामले में धांसू ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुपात को देखते हुए, वरुण धवन की ‘भेड़िया’ की तुलना में फिल्म की प्री-बुकिंग 15% अधिक है और रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ से 25% कम है. 

प्री बुकिंग शुरू हो चुकी और अब भी रिलीज के लिए 5 दिन बाकी हैं, इसलिए अनुमान है कि इन दिनों में बुकिंग में तेजी से बढ़त होगी. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो शहजादा की ओपनिंग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है. सभी की निगाहें अब कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शहजादा’ पर हैं.

‘शहजादा’ से पहले ही कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की हिट मशीन साबित हो चुके हैं. बीते साल जहां बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं चली उस दौर में भी ‘भूल भुलैया 2’ एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसलिए कार्तिक के फैंस के लिए अब उनकी इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें