होम मनोरंजन शाहरुख के साथ नजर आने वाले हैं अल्लू अर्जुन

शाहरुख के साथ नजर आने वाले हैं अल्लू अर्जुन

263
0

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान हाल ही में पठान फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी हैं और यह फिल्म कमाई के मामले में हर दिन नये रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

इसी बीच शाहरुख खान और साउथ मेगा स्टार अल्लू अर्जुन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है की अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले हैं. क्या आपको पता है कौन सी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं? वैसे भी इस खबर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं क्योंकी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन एक साथ नजर आने वाले हैं. 

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa the Rise) में देखा गया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ऐसे में अब सामने आ रही है खबरों के 

मुतबीक अल्लू अर्जुन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग के लिए वो चेन्नई पहुंच गए हैं.

शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की हिट के बाद अब मूवी ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. वो हाल ही में नयनतारा से मिलने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे. इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म में ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन कैमियो करेंगे. इसके लिए मेकर्स ने एक्टर को अप्रोच भी किया है. अगर ऐसा होता है तो अल्लू अर्जुन जल्द ही हिंदी में डेब्यू करते हुए नजर आने वाले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें