होम टेलीविजन तारक मेहता का उल्टा चश्मा: असित मोदी ने फैंस को टप्पू से...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: असित मोदी ने फैंस को टप्पू से मिलवाया

277
0

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. बता दें कि इस टीवी धारावाहिक की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसे हर उम्र के लोग काफी पसंद करते हैं. 

इसमें काम करने वाले कई कलाकाल शुरू से ही इस सीरियल के साथ जुड़े हैं. लेकिन कुछ ने अपने आप को इस सीरियल से अलग कर लिया है. बीते दिनों सीरियल में टिपेंद्र उर्फ टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो से निकल गए थे. जिसके बाद से दर्शक नए टप्पू का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है.

आज सीरियल के मेकर्स ने टिपेंद्र उर्फ टप्पू के किरदार से पर्दा उठा दिया है. सीरियल में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें असित मोदी अपने नए टप्पू से दर्शकों को मिलवाते दिख रहे हैं. वीडियो में असित मोदी कहते हैं, ‘आप लोगों ने बहुत टाइम से गोकुलधाम में कांच टूटने की आवाज नहीं सुनी होगी, बॉल और बैट की जुगलबंदी और हल्ला-गुल्ला नहीं सुना होगा तो आज आपके सामने मैं एक बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने वाला हूं.. मैं आपको मिलाने जा रहा हूं आपके प्यारे आपके चहेते और आपकी आंखों का तारा टिपेंद्र उर्फ टप्पू से.’ 

इसके बाद वीडियो में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री होती है जिसका कान खींचते हुए असित मोदी कहते हैं कि ये है आपका प्यारा और नटखट टप्पू, पढ़ाई में भी होशियार है वैसे टप्पू.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें