होम टेलीविजन ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ के 2 साल पूरे

‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ के 2 साल पूरे

288
0

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी धारावाहिक टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप 5 में रहती है. बता दें कि इस धारावाहिक को शुरू हुए 2 साल पूरो हो चुके हैं जिसका जश्न इस सीरियल की टीम ने मनाया. सोशल मीडिया पर ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ के 2 साल पूरे होने की खुशी में हुई पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं. 

इन तस्वीरों में दिख रहा है कि सीरियल के सबसे छोटे कलाकारों ने केक काटा है. वायरल हो रही तस्वीर में सवि का किरदार निभाने वालीं आरिया सकारिया और विनायक का किरदार निभाने वाले तन्मय ऋषि शाह नजर आ रहे हैं.

‘गुम है किसी के प्यार में’ की आयशा सिंह और नील भट्ट टॉप पांच ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. सेलिब्रेशन के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को इस रोमांचकारी सफर का हिस्सा बनने के लिए रिवॉर्ड दिया गया जिसमें स्पॉट बॉय से लेकर लाइटमैन, कैमरा क्रू और शो के लीड एक्टर्स समेत निर्माता या निर्देशक सब शामिल रहे.

वहीं सीरियल में एसीपी विराट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील भट्ट ने शो में अब तक के अपने सफर का एक्पीरिएंस शेयर किया. नील भट्ट ने कहा, ‘मैं पिछले दो सालों से ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं. यह शो उन सभी की मदद के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने इस पर काम किया हैं. जब भी अच्छे लोग एक साथ आते हैं, तो रिजल्ट भी अच्छा ही होता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें