होम बॉलीवुड गदर 2 के किरदारों में बदलाव

गदर 2 के किरदारों में बदलाव

265
0

2001 में आई ‘गदर : एक प्रेम कथा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं, इन दिनों ‘गदर 2’ फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है और इस फिल्म में भी यही दोनों कलाकार नजर आने वाले हैं. 

बता दें कि इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोहित चौधरी का फिल्म में पहले छोटा सा हिस्सा था, लेकिन निर्देशक अनिल शर्मा को उनका काम पसंद आया. उसके बाद उनकी भूमिका बढ़ा दी गई. यह बताते हुए कि वह इस फिल्म का हिस्सा कैसे बने, रोहित ने कहा, “फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा और मैं लंबे समय से करीबी दोस्त रहे हैं, हालांकि शुरुआत में उन्होंने मुझे एक दोस्त के रूप में फिल्म में एक छोटा-सा हिस्सा ऑफर किया था, जैसे ही मैंने काम करना शुरू किया, यह जल्द ही एक पूर्ण चरित्र बन गया. मैं कहानी का दूसरा खलनायक हूं, जिसे निभाने में बहुत मजा आया. जैसा कि अनिल जी ने मुझे बताया, मुझे खुशी है कि मेरी भूमिका बढ़ा दी गई है, क्योंकि उन्हें मेरा काम पसंद आया और यह एक दोस्त पर एहसान जैसा नहीं है. यह इस पूरी गदर यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा है.”

चौधरी ने कहा कि वह न केवल ‘गदर 2’ का हिस्सा होंगे, बल्कि ‘अपने’ के सीक्वल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, “हमने ‘अपने 2’ पर काम शुरू किया था, जहां मैं एक मुक्केबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आऊंगा, लेकिन ‘गदर 2’ का निर्माण उससे पहले ही शुरू हो गया था, इसलिए हमने बाद की शूटिंग सबसे पहले पूरी की.” 

निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें