बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के नये गाने ‘बिल्ली बिल्ली’ को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि इस गाने एक बड़ी पार्टी दिखाई गई है जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े दिल खोलकर डांस कर रहे हैं. गाने की धुन ऐसी है कि इसे सुनकर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम को एक गिलास में डालें और एक मस्त सा जाम बनाएं, इस गाने की मस्ती को शॉर्ट में समझाने के लिए इससे बेहतर उदाहरण नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा, पलक झपकते ही आप वीडियो में शहनाज गिल को देखेंगे. फेस्टिव बीट्स और हुक स्टेप निश्चित रूप से इसे एक बेहतरीन देसी पार्टी नंबर बनाते हैं.
‘नैयो लगदा’ में लंबे बालों के लुक के बाद ‘बिल्ली बिल्ली’ में सफेद शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ क्लीनशेव लुक और स्लीक हेयरकट में सलमान फुल स्वैग में दिख रहे हैं. इस गाने में 300 से अधिक बैकग्राउंड डांसर हैं और यह स्क्रीन पर संस्कृति और रोमांस को सेलिब्रेट करता है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ ट्रैक बिल्ली बिल्ली को सुखबीर ने गाया है और संगीत भी उन्हीं का है. गाने के बोल कुमार और विक्की संधू के हैं. रचना विक्की संधू की है. ट्रैक को मौरो कासियालेंज़ा ने मिक्स और मास्टर किया है.