होम बॉलीवुड जल्द शुरू हो सकता है ‘वीरे दी वेडिंग 2’ पर काम

जल्द शुरू हो सकता है ‘वीरे दी वेडिंग 2’ पर काम

306
0

‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. बता दें कि इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इस फिल्म के सीक्वल का लोगों को काफी इंतजार है. 

इसी बीच प्रोड्यूसर रिया कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग 2’ को लेकर एक हिंट दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कुछ इस तरह लिखा है कि लोग इसे पढ़कर कयास लगा रहे हैं कि ये पोस्ट फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग 2’ के लिए लिखा गया है. रिया कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं एक सीक्वल लड़की थी, लेकिन शायद मैं हूं.’

इस पोस्ट के साथ रिया कपूर ने सीलबंद होंठ की इमोजी और चार डांसिंग लेडीज इमोजी शेयर की है, चूंकि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में चार लड़कियों की कहानी थी ऐसे में इस पोस्ट के बाद फैंस को लगने लगा है कि इस फिल्म पर काम शरू होने वाला है. रिया कपूर (Rhea Kapoor) की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ (Veere Di Wedding) में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं. इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म की कहानी 4 ऐसे दोस्तों की कहानी थी जिनकी जिंदगी में ढेर सारी समस्याएं होती हैं और चारों एक दूसरे के साथ हमेशा हर परिस्थिति में खड़ी रहती हैं. ‘वीरे दी वेडिंग’ को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया था, वहीं इसे रिया कपूर और एकता कपूर ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें