होम बॉलीवुड हाई कोर्ट पहुँचा नवाजुद्दीन सिद्दकी का मामला

हाई कोर्ट पहुँचा नवाजुद्दीन सिद्दकी का मामला

302
0

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के निजी जीवन में इन दिनों तूफान मचा हुआ है. बता दें कि बीते कुछ समय से उनका अपनी पत्नी आलिया साथ विवाद काफी बढ़ गया है और अब यह मामला कोर्ट में जा चुका है. 

इसे लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को बॉम्बे हाई कोर्ट में हाजिर होंगे. नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने को कहा. नवाज की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसको लेकर नवाज ने मानहानि का केस किया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी आलिया के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘यह कोई आरोप नहीं है बल्कि अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा हूं.’ उसी पर कटाक्ष करते हुए, शमास ने भी अपने ट्वीट को कैद करते हुए कहा, “प्रिय भाई #NawazuddinSiddiqui, यह भी भावनाएं हैं, आरोप नहीं.”  अपनी पोस्ट में नवाज ने कहा, ‘मेरी चुप्पी की वजह से मुझे हर जगह बुरा आदमी कहा जाता है. मैं इसलिए चुप हूं क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चे पढ़ेंगे.’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पोस्ट से ठीक पहले, उनकी पत्नी आलिया ने एक वीडियो साझा किया था और उन पर उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी ने 2009 में शादी की और दो बच्चों के माता-पिता हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें