होम मनोरंजन जापान में 10 लाख बार देखा गया आरआरआर

जापान में 10 लाख बार देखा गया आरआरआर

273
0

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर फिल्म के नाटू नाटू गाने को कुछ समय पहले ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण जैसे तेलुगू मेगास्टार्स के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. 

इसी बीच खबर है कि इस फिल्म को जापान में 10 लाख से अधिक बार देखा गया है. बता दें कि यह फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. आरआरआर मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फिल्म के थिएट्रिकल रन के 164 दिनों में 1 मिलियन फुटफॉल होने की खबर शेयर की.

जापान में एक मिलियन से ज्यादा फुटफॉल दर्ज करने वाली यह पहली इंडियन फिल्म बन गई है. ट्वीट में लिखा था: “आरआरआर मूवी ने 164 दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा फुटफॉल रिकॉर्ड किया है और इसकी रॉकिंग रन जारी है. राजामौली ने लिखा, जापानी फैंस से 1 मिलियन हग्स.. अरिगेटो गुजैमासु, हैशटैग जापान में आरआरआर.”

‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड भी जीता.  यह गीत हिंदी में ‘नाचो नाचो’, तमिल में ‘नाट्टू कूथु’, कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ और मलयालम में ‘करिन्थोल’ के रूप में भी जारी किया गया था. इसके हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और विशाल मिश्रा ने गाया था. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें