होम वायरल न्यूज़ Honey Singh पर किडनैपिंग का मामला दर्ज

Honey Singh पर किडनैपिंग का मामला दर्ज

3420
0

पंजाब के लोकप्रिय रैपर और गायक Yo Yo Honey Singh किसी न किसी कारण से हमेशा विवादों में ही रहते हैं. बीते दिन उन पर डनैपिंग और मारपीट की शिकायत दर्ज हुई है. मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में विवेक रमन नामक व्यक्ति ने यो यो हनी सिंह के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद अब इस मामले पर हनी सिंह ने लंबा चौंड़ा बयान जारी किया है. 

इवेंट कम्पनी के मालिक विवेक रवि रमन द्वारा यो यो हनी सिंह के खिलाफ किडनैपिंग, बंदी बना के रखना और मारपीट करने की शिकायत पुलिस स्टेशन में की गई है. जिसके बाद हनी सिंन ने अपनी बात रखते हुए इस शिकायत को सरासर झूठ बताया है. उन्होंने बयान में कहा है, “शिकायत और आरोप झूठे और निराधार हैं. मेरी कंपनी या शिकायतकर्ता के बीच कोई संबंध या समझौता नहीं है जिसे मीडिया सुबह से दिखा रहा है. मैं मुंबई शो के लिए Tribevibe नाम की एक कंपनी के माध्यम से जुड़ा था जो एक प्रतिष्ठित कंपनी है और Bookmyshow की एक सहायक कंपनी है. जिस समय के लिए अनुमति थी, मैंने अपना प्रदर्शन किया.”

इतना ही नहीं अपने खिलाफ हुई शिकायत को निराधार और झूठ बताने के बाद हनी सिंह ने यह भी साफ किया है कि वह अपनी छवि को खराब करने वालों के खिलाफ कानून की मदद लेंगे. उन्होंने आगे कहा है, “बाकी ऐसे सभी आरोप झूठे हैं और मेरी छवि खराब करने की कोशिश है. मेरी कानूनी टीम पहले से ही ऐसे बदमाशों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का काम कर रही है.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें