होम मनोरंजन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है ‘Kisi Ka Bhai...

100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’

430
0

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं. लोोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.

बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सलमान खान ने बॉलीवुड में 2 नई एक्ट्रेसेस को लॉन्च किया है. इस फिल्म में बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पलक तिवारी का किरदार भले ही कुछ सेकेंड्स का हो, लेकिन भाईजान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने का टैग उनके ऊपर लग चुका है.

सलमान खान की फिल्म को रविवार को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 24.50-25 करोड़ का बिजनेस किया है. 

तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ चुकी है. उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. फिल्म को ईद और रविवार के दिन अच्छा कलेक्शन मिला है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें