होम मनोरंजन क्या पुष्पा 2 में नजर आ सकते हैं जूनियर एनटीआर?

क्या पुष्पा 2 में नजर आ सकते हैं जूनियर एनटीआर?

2467
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के पावर हाउस जूनियर एनटीआर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि उनकी और रामचरण की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू – नाटू को बीते दिनों ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था.

वहीं, कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 फिल्म में भी नजर आ थी. इसके अलावा वह एक अन्य फिल्म ‘एनटीआर 30’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. जिसमें जान्हवी कपूर भी हैं. वहीं अब हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सेट पर पहुंचे. 

‘पुष्पा: द रूल’ के सेट से ‘आरआरआर’ स्टार और अल्लू अर्जुन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लेकिन तस्वीर देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि आखिर बिना शूटिंग शड्यूल के एनटीआर सेट पर क्या कर रहे थे. 

इस तस्वीर के सामने आते ही एनटीआर के फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि शायद वह अल्लू के संग अपने रोल को लेकर कुछ चर्चा करने गए थे. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जूनियर एनटीआर का इस फिल्म में महज कैमियो रोल हो सकता है, जिसे शायद उन्होंने कुछ घंटों में ही निपटा दिया है. वहीं कुछ का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. लेकिन अब तक यह सब कयास ही हैं क्योंकि दोनों स्टार्स ने इस मुलाकात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें