होम वायरल न्यूज़ कार्तिक आर्यन की फोटो वायरल, जानिए क्यों

कार्तिक आर्यन की फोटो वायरल, जानिए क्यों

483
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन किसी न किसी कारण से हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं. उनका नाम अक्सर किसी न किसी अभिनेत्री के साथ जोड़ दिया जाता है.  उन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है. लेकिन इस बार कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो किसी को मिस करने वाले हैं और उन्हें अब अकेले शूटिंग करनी पड़ेगी. दरअसल, इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन अपनी रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ की बात कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग बीते कुछ दिनों से चल रही है जिसमें अब कियारा का शूट पूरा हो चुका है.

Kiara Advani ने फिल्म के आखिर दिन के शूट के बाद टीम के साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं कार्तिक आर्यन ने कियारा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए स्पेशल पोस्ट लिखा है. कार्तिक आर्यन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन अब कथा के बिना शूटिंग करना खाली लगेगा. सत्यप्रेम अब कथा को याद करेगा.’ कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं और लोग कार्तिक-कियारा को अपनी फेवरेट जोड़ी कह रहे हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इससे पहले फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में साथ काम कर चुके हैं.

कार्तिक आर्यन फिलहाल फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में बिजी रहेंगे, जिसके बाद वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करेंगे. कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ नजर आए थे. दोनों की इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें