होम मनोरंजन बेटी मालती के साथ शॉपिंग करती नजर आई प्रियंका

बेटी मालती के साथ शॉपिंग करती नजर आई प्रियंका

442
0

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्किल से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है. वह अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. 

इसी बीच वह अपनी बेटी मालती के साथ शॉपिंग करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने शॉपिंग की कुछ फोटो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में पोस्ट की है. इस फोटो में प्रियंका बेटी मालती को गोद में पकड़ी नजर आ रही है. 

प्रियंका अपने व्यस्त जीवन में भी अपने परिवार के लिए समय निकालती है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा मालती के साथ खिलौने के सेक्शन में शॉपिंग करती दिखाई दे रही है. फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेटी मालती के लिए खिलौने सेलेक्ट कर रही हैं. इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर रहे हैं एक ने कहा इतनी खूबसूरत मम्मी और बेबी. एक ने कहा मालती  क्या-क्या खरीदा है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने ग्रे कलर का टॉप पहना है और इसके साथ में वे कैप भी लगाए हुई हैं. वहीं मालती पिंक कलर की ड्रेस पहनी है.

प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी, उन्होंने पिछले साल सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ‘लव अगेन’ और सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी. वह फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें