होम बॉलीवुड नोरा फतेही मानहानि केस में सुनवाई आज

नोरा फतेही मानहानि केस में सुनवाई आज

506
0

अपनी खूबसूरती और बेहतरीन डांसिंग स्किल से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि बीते कुछ समय से उनकी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ कानूनी जंग चल रही है. 

बता दें कि नोरा बीते साल दिसंबर में जैकलीन पर 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था. उन्होंने अपनी शिकायत में जैकलीन फर्नांडिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. नोरा ने कहा था कि जैकलीन उनका करियर बर्बाद कर रही हैं, नोरा ने बताया कि जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में उनका गलत तरीके से नाम घसीटकर उन्हें बदनाम कर रही हैं इसलिए नोरा ने जैकलीन पर 200 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है. 

कनाडा की नागरिक नोरा ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संस्थानों को भी आरोपी के तौर पर नामजद किया है. जैकलीन फर्नांडिस ने नोरा पर आरोप लगाया है कि उन्हें चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट मिले हैं, पर इस बता को नोरा ने गलत बताया और कहा की मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. नोरा फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से कोई लग्जरी कार नहीं मिली थी. डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दावा किया था कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) केस में उनका नाम बेवजह इस्तेमाल किया गया. 

अब इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें