होम टेलीविजन नहीं रहे टीवी एक्टर नीतीश पांडे

नहीं रहे टीवी एक्टर नीतीश पांडे

670
0

टीवी जगत से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल लोकप्रिय टीवी एक्टर नीतीश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. बता दें कि उनकी मौत बीते दिन हुई है और वह 51 साल के थे.

बताया जा रहा है कि 23 मई की रात नीतीश पांडे को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली. अनुपमा में अपनी भूमिका के अलावा, नीतीश पांडे ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे. उनके असामयिक निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में उनके सहयोगियों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी झटका लगा है.

नीतीश पांडे ने 1990 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. 1995 में उन्हें पहला ब्रेक ‘तेजस’ नाम के शो में मिला था, जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जस्टजू’, ‘दुर्गेश नंदिनी’ और ‘अनुपमा’ जैसे शो में काम किया. नीतीश पांडे ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ में भी काम किया है. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस’ है, जो रेडियो शो का बनाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें