होम बॉलीवुड सोनू सूद और जैकलीन ने शुरू की ‘फतेह’ की शूटिंग

सोनू सूद और जैकलीन ने शुरू की ‘फतेह’ की शूटिंग

604
0

कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों की मदद कर फिल्म एक्टर सोनू सूद ने लोगों की दिलों में एक खास जगह बनाई है. इसी बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में वह एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक दम अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि खुद सोनू सूद ने शेयर की हैं.

एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी फिल्म ‘फतेह’ के सेट से मजेदार बीटीएस स्निपेट शेयर कर अपना केयर फ्री, फन और कूल अंदाज दिखाया है. लेकिन इस बार सोनू के साथ फिल्म ‘फतेह’ में चार चांद लगाने के लिए उनकी खास को-स्टार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी साथ नजर आईं. 

इस बीटीएस स्निपेट में फिल्म ‘फतेह’ के सेट पर छाया खुशी का माहौल और हंसी देखी जा सकती है. पोस्ट को मजाकिया अंदाज में कैप्शन देते हुए सोनू ने लिखा “समटाइम्स सम स्टूडेंट्स आर सच क्विक लर्नर जैकलीन फर्नांडीज फाइनली आई फाउंड द डीओपी ऑफ माय नेक्स्ट फिल्म.” यह फनी कमेंट्स सेट पर होने वाले मज़ेदार माहौल को दर्शाता है. यह न केवल उनके द्वारा की जा रही मौज-मस्ती को उजागर करती है बल्कि एक्टर्स और क्रू के बीच टीम बॉन्डिंग भी दिखा रही है. सोनू के इन वीडियोज और स्निपेट के कारण दर्शकों का उत्साह फिल्म के लिए बढ़ता ही जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें