विवादित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अमेरिकी फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ काफी पसंद आई है. इस पिल्म में उनके विवादित सीन को लेकर कंगना ने अपनी राय दी है.
कंगना ने ये वीडियो कार में बनाया है. इस वीडियो में फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोरफर नोलन की जमकर तारीफ की. कंगना ने कहा कि, ‘मैं ओपेनहाइमर देखकर आ रही हूं, यह एक भौतिक विज्ञानी की कहानी है जो अमेरिका के लिए एटॉमिक हथियार बना रहे हैं, जिन्हें लगता है कि दुनिया के अंत के लिए एटॉमिक पावर का होना जरूरी है.
अमेरिकियों को लगता है कि वह कोई एजेंट है और उसे देश का विरोधी समझते हैं फिर वह उन लोगों को गलत साबित करने के लिए न्यूक्लियर पावर बनाता है.’ वीडियो में कंगना रनौत ने ये भी बताया है कि उनका फेवरेट सीन भगवद गीता वाला है, जिसमें ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फी भगवद गीता का श्लोक पढ़ रहे हैं.
कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘क्रिस्टोफर नोलन ने अब तक का सबसे बेहतरीन काम किया है. यह फिल्म इतनी अच्छी लगी मुझे कि मैं नही चाहती थी कि यह मूवी खत्म हो. मुझे फिजिक्स और राजनीति के बारे में जानने का बहुत शौक है और इस फिल्म में फिजिक्स को बहुत अच्छे से दिखाया गया है, मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी.’
फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में एक ऐसा सीन है, जिसे देख लोग बहुत गुस्से में हैं. बता दें कि इंटीमेट सीन के दौरान फिल्म में ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फी को भगवद गीता का श्लोक पढ़ते हुए देखा जा रहा है. इस सीन को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है.