होम वायरल न्यूज़ चंद्रयान-3 की सफलता से गदगद हैं बॉलीवुड के सितारे

चंद्रयान-3 की सफलता से गदगद हैं बॉलीवुड के सितारे

1337
0

भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल रहा है. बता दें कि भारत इस मिशन के जरिए चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया है. 

बता दें कि दुनियाभर के लोग भारत के इस मिशन पर नजर बनाए हुए थे. यह खबर आते ही आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पल की बधाइयां दे रहे हैं. चंद्रयान को लेकर अदा शर्मा से लेकर रवि किशन जैसे कई सेलेब्स ने देशवासियों को बधाई दी है.

चंद्रयान 3 की चांद की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी भी भावुक हो गए. जिसके बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘ये क्षण अभूतपूर्व है. इंडिया इज नाउ ऑन द मून.’ इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों इस पल को किसी उत्सव की तरह मनाया है. 

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस मौके पर भावुुक नजर आए, उन्होंने लिखा है, “एक अरब दिल आपको धन्यवाद कह रहे हैं @ISRO आपने हमें बहुत गौरवान्वित किया है. भारत को इतिहास बनाते हुए देखना सौभाग्य की बात है. भारत चाँद पर है, हम चाँद पर हैं. #चंद्रयान3” 

इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि यह बहुत गर्व का पल है. इस पल के लिए वह खुद व पूरे देश वासियों को बधाई देती हैं. 

सांसद व ‘गदर 2’ के तारा सिंह यानी सनी देओल ने भी इस मौके पर गर्व जताते हुए पूरे देश को बधाई दी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें