होम वायरल न्यूज़ डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा की कजिन को किया किस, वीडियो वायरल

डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा की कजिन को किया किस, वीडियो वायरल

783
0

ग्लोबल ऑईकॉन प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि यह एक साउथ इंडियन फिल्म है और इसे एएस रवि कुमार चौधरी ने निर्देशित किया है. फिल्म के टीजर को जारी कर दिया गया है.

इस दौरान रवि ने मन्नारा को बिना उनकी इजाजत के किस किया था,जिसके बाद वह थोड़ा असहज हो गईं थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगों ने डायरेक्टर को खूब ट्रोल किया. अब मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने किसिंग विवाद पर बोलती नजर आईं हैं. आइए जानते हैं कि इस पूरे मामले पर मन्नारा चोपड़ा ने क्या कहा है.

दरअसल बीते दिन मन्नारा को पैप्स ने एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया, इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस से किसिंग वावाद पर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए मन्नारा ने कहा – ‘जो भी न्यूज वायरल हो रही है उसका डायरेक्टर से कोई लेना-देना नहीं है. डायरेक्टर को मेरा काम काफी ज्यादा पसंद है. वो मुझे फोन करते रहते हैं.जब मैं शूट नहीं करती थी तब भी वो मुझे कॉल करते थे और कहते थे कि मन्नाा को मिस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मेरा काम बहुत पसंद है. किस के बारे में मन्नारा ने कहा कि वो थोड़ा ओवर एक्साइटेड हो गए थे.मैं भी सरप्राइज हो गई थी. उन्होंने एक्साइटमेंट में ऐसा किया. कई बार लोग ऐसा कर देते हैं और उन्हें पता नहीं चलता है. मुझे नहीं लगता उनके इरादे गलत थे.’

काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगू फिल्म ‘प्रेमा गीमा जंथा नाई’ से की. इसके बाद उन्हें ‘जिद’ (2014), ‘संदामारुथम’ (2015) और ‘जक्कन्ना’ (2019) में देखा गया. उन्हें आखिरी बार ‘सीता’ (2019) में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ की बात करें, तो इसका टीजर हाल ही में दिल राजू ने लॉन्च किया. इसने सभी का ध्यान खींचा. मकरंद देशपांडे फिल्म में विलन की भूमिका निभाते नजर आएंगे जबकि राज तरूण फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें