होम मनोरंजन जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘जवान’

जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘जवान’

833
0

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बीते दिन सिनेमाघरों में आ चुकी है और फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. बता दें कि इसमें शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, थलपति विजय, सान्या मल्होत्रा ​​और अन्य लोग भूमिका में हैं. 

साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही लोगों को ध्यान खींच लिया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के रिकॉर्डस बना लिए हैं.  क्योंकि ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

फिल्म ‘जवान’ के रिलीज होते ही सबके दिमाग में ये सवाल घूम रहा है कि ये सुपरहिट फिल्म आखिर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी. तो आपको बता दें कि खबर यह है कि फिल्म एक नहीं बल्कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

बॉलीवुड लाइफ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गौरी खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज के सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से अच्छे प्रोफेशनल रिलेशन हैं. ऐसे में ये फिल्म अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है.

हमने देखा कि शाहरुख खान की लास्ट सुपरहिट ‘पठान’ थिएटर में आने के 56 दिन बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. तो यह संभव है कि ये फिल्म भी दिवाली 2023 के आसपास ओटीटी पर दस्तक दे सकती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें