होम टेलीविजन 7 अक्टूबर से शुरू होगा ‘इंडियन आइडल 14’

7 अक्टूबर से शुरू होगा ‘इंडियन आइडल 14’

973
0

‘इंडियन आइडल 14’ जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें कि ये एक सिंगिंग रियालिटी शो है, जिसमें देश के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेते हैं. देशभर में इस शो के ऑडिशन्स होते हैं, फिर देश के हर हिस्से से कमाल की आवाज वाले सिंगर्स को चुनकर ‘इंडियन आइडल’ के स्टेज तक लाया जाता है. टॉप कंटेस्टेंट के बीच सुरों का संग्राम देखने को मिलता है. ये शो लोगों का चहेता सिंगिंग रियालिटी शो है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. अब इसके इंतजार की घड़ी खत्म होने को आ गई है. जल्द ही शो टीवी पर धमाकेदार अंदाज में दस्तक देने वाला है. 

‘इंडियन आइडल 14’ अगले महीने यानी 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसका प्रसारण सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को 8 बजे होगा. शो की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिससे साफ हो रहा है कि इस बार शो में धमाकेदार कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे. सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो साझा किया है, जिसमें शो का हिस्सा बनने वाली कंटेस्टेंट आध्या की झलक दिखाई गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आध्या की आवाज सुनकर श्रेया घोषाल और बाकी जजेज काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. 

आध्या मिश्रा, फरीदाबाद की रहने वाली हैं. आध्या शानदार तरीके से गाना गाती है और फिर पार्टी पॉपर के साथ उनका शो में चयन होता है. इसकी पूरी झलक दिखाई जाती है. श्रेया घोषाल आध्या को गले लगाती नजर आती हैं. विशाल ददलानी और कुमार सानू भी उनकी आवाज की तारीफ करते हैं. पहले ही प्रोमों से साफ हो गया है कि इस बार शो में कमाल के कंटेस्टेंट आने वाले हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें