होम बॉलीवुड करण जौहर ने लव लाइफ को लेकर यही ये बात

करण जौहर ने लव लाइफ को लेकर यही ये बात

1042
0

जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बने रहते हैं. बता दें कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. 

इस बीच करण जोहर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें भी एक बार प्यार हुआ था और उनका भी दिल टूटा था, जिसे वो अपनी एक फिल्म में दिखा चुके हैं. 

करण जोहर ने हाल में ही डिजाइनर प्रबल गुरुंग को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ और अपनी फिल्मों पर  बात की. इस दौरान करण ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार सच्चे प्यार का अहसास हुआ था. उनका ये प्यार एकतरफा था और सालों तक चला. इस प्यार ने उन्हें अलग-अलग माइनों में सशक्त किया. भले ही वो प्यार उनकी लाइफ में अब नहीं है, लेकिन उस अहसास को आज भी करण हथियार के तौर पर प्रयोग करते हैं. 

डिजाइनर प्रबल गुरुंग से बात करते हुए करण ने कहा, ‘मैं कई सारे रिश्तों में नहीं रहा हूं. जब मैंने खुद को समझा, तब मेरी उम्र 30 के करीब थी. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं प्यार जैसी चीज जो करना चाहता था वो कर सकता हूं, यह मुश्किल था. सही साथी ढूंढना और ऐसे रिश्ते में रहना आसान नहीं था जो बराबरी का हो. मुझे एकतरफा प्यार का सामना करना पड़ा है, जिस पर मैंने ऐ दिल है मुश्किल बनाई. यह मेरा दुखद एकतरफा प्यार था, जो कई सालों तक चला, लेकिन मुझे इससे प्यार की ताकत समझ आई.’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें