होम बॉलीवुड ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ ने पकड़ी रफ्तार

‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ ने पकड़ी रफ्तार

554
0

बॉलीवुड सुपर स्टाक अक्षय कुमार अपनी दनादन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

बता दें कि पहले दिन भले ही फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी थी, लेकिन दूसरे दिन अक्षय की फिल्म ने अच्छी कमाई की. अब आपको बताते हैं कि तीसरे दिन फिल्म कितना कमा पाई.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तीसरे दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है.  पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. पहले दिन 2.80 करोड़ रुपये की ही कमाई फिल्म कर पाई थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 60.71 प्रतिशत की बढ़त बनाई और 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की. माना जा रहा है कि फिल्म की अच्छी कहानी और क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू ही दूसरी दिन के उछाल की वजह हैं. अब तक की कुल कमाई पर नजर डालें तो फिल्म मे 12.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

 

फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. अक्षय कुमार हमेशा की तरह रियल लाइफ किरदार को बखूबी दिखाने में कामयाब हुए हैं. इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म एक सच्चे रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें माइन में पानी भरने की वजह से माइनर्स फंस जाते हैं और उन्हें अक्षय कुमार एक रेस्कयू ऑपरेशन कर के बचाते फिल्म में नजर आ रहे हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें