होम वायरल न्यूज़ बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई कई हस्तियां

बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई कई हस्तियां

478
0

बीते दिन देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई. बता दें कि 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे. बिशन सिंह बेदी के निधन से हर कोई हताश और हैरान नजर आ रहा है. स्पिन के जादूगर के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने से हर तरफ शोक की लहर छा गई है. इस बीच आज  24 अक्टूबर को दशहरा के मौके बिशन सिंह बेदी का लोधी रोड़ शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ है.

वहीं बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार से पहले उनके अंतिम दर्शन करने के लिए क्रिकेट जगत से लेकर मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंची. इनमें हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का नाम भी शामिल है. अब बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि अंगद बेदी ने मुखाग्नि देकर अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए अंतिम विदाई दी है. इस दौरान अंगद की मां और बिशन सिंह बेदी की पत्नी अंजू इंद्रजीत इस दौरान शोक में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर अंगद की वाइफ नेहा धूपिया के चेहरे पर भी ससुर के जाने का गम साफ नजर आ रहा है. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के चेहरे पर दुख के भाव साफ नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था. बेदी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती थी. उन्हें खेलने से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी कतराते थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें