रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज को दो दिन बचे हैं. एक दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयर है. फिल्म कि रिलीज से पहले पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन्स में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इसे देखकर साफ हो रहा है कि फिल्म कई नए रिकॉर्ड्स बनाएगी. इसी बीच फिल्म पर सेंसर बोर्ड का एक्शन हो गया है. फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने के बावजूद भी कई बदलाव किए गए हैं. फिल्म के सीन से लेकर डायलॉग बदले गए हैं. फिल्म में जहां कहीं भी गाली-गलौच या अपशब्द का प्रयोग किया गया था उसे अब बदल दिया गया है. यहां तक की फिल्म के सबटाइटल्स में भी बदलाव किया गया है.
फिल्म में किए गए बदलाव
- फिल्म के एक सीन से ‘ब्लैक’ शब्द हटवाया गया है. ये शब्द फिल्म में 1 घंटे 31 मिनट 19 सेकंड पर आना था, जो अब सुनने को नहीं मिलेगा.
- इसके अलावा एक सीन से ‘कॉस्ट्यूम’ शब्द को बदलकर ‘वस्त्र’ कर दिया गया. ये बदलवाल फिल्म में 1 घंटे 56 मिनट 20 सेकंड पर देखने को मिलेगा.
- इसके अलावा ‘कभी नहीं’ और ‘क्या बोल रहे हो आप’ जैसे डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया.
- 2 घंटे 13 मिनट 51 सेकंड पर एक और बदलाव किया गया है. ‘नाटक’ शब्द को म्यूट कर दिया गया है.
- इसके अलावा सबटाइटल में लिखे गए ‘You change pads four times a month’ को भी बदल दिया है.
- विजय और जोया के बीच के इंटीमेट सीन को भी बदल दिया गया है. फिल्म से क्लोजअप शॉट डिलीट कराया गया है. 2 घंटे 28 मिनट 37 सेकंड पर ये बदलाव देखने को मिलेगा.