होम बॉलीवुड आशा भोसले से मिले सचिन

आशा भोसले से मिले सचिन

781
0

बीते दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मशहूर गायिका आशा भोसले के साथ अपनी मुलाकात की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इसके पहले भी सचिन तेंदुलकर और आशा भोसले को साथ में देखा जा चुका है। हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक यादगार गाने देने वालीं आशा भोसले और क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उस पर लोगों जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

इन तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर और आशा भोसले कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों बातचीत में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा, ‘चाहे वह एक गाना हो या एक साधारण बातचीत आशा ताई को सुनना हमेशा अच्छा लगता है। आशा ताई में अविश्वसनीय समझ है। आप जहां भी जाएं हमेशा खुशियां बटाती रहती हैं आशा ताई।’ सचिन तेंदुलकर ने आशा भोसले की तस्वीरें शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

सचिन की पोस्ट का जवाब देते हुए आशा भोंसले ने कमेंट कर लिखा, ‘एक अच्छे व्यक्ति के साथ एक अच्छी शाम बिताई जिसका मैं सम्मान करती हूं, लेकिन अपने बेटे की तरह प्यार भी करती हूं। ऐसे और भी पल आने चाहिए।’ सचिन तेंदुलकर और आशा भोसले के बीच मां-बेटे के जैसे एक खास रिश्ता है। दोनों को कई बार एक-दूसरे की तारीफ करते देखा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें