होम मनोरंजन कैट और विक्की ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाया नया साल

कैट और विक्की ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाया नया साल

1473
0

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माना जाता है. दो दिन पहले कपल को अपने नए साल की छुट्टियों के लिए जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था. इनकी रोमांटिक फोटोज और वीडियो देखने के लिए ‘विकेट’ फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने न्यू ईयर वेकेशन की झलकियां शेयर कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी कैटरीना और विक्की की इन रोमांटिक तस्वीरों ने धूम मच दी है.

कैटरीना ने राजस्थान में बिताई छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कैटरीना को विक्की के कंधे पर अपना सिर रखते हुए देखा जा सकता है जहां वो बोनफायर के बीच लाइव राजस्थानी लोक संगीत का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैरोसेल को कैप्शन दिया, ‘2024 में सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और प्यार की कामना करती हूं.’ विक्की ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘प्यार, रोशनी, खुशी… सभी को 2024 की शुभकामनाएं!’

कैटरीना कैफ ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उसमें उन्हें एक खूबसूरत वाइट फूलों वाली ड्रेस में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस ने अपना लुक न्यूड मेकअप और मैसी बन के साथ पूरा किया है. जबकि विक्की ब्लैक स्वेटर और एक स्पोर्टी टोपी में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कैटरीना ने खूबसूरत शाम की झलक भी दिखाई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें